नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन के दौरान गुरुवार को गुवाहाटी में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में दो लोगों की मौत के बाद तनाव बढ़ गया है। गुवाहाटी में कर्फ़्यू जारी है। इंटरनेट पर लगी पाबंदी जारी रहेगी। दूसरी ओर, शुक्रवार को डिब्रूगढ़ में सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक कर्फ़्यू में ढील दी गई है। इस बीच ख़बर है कि किसान नेता अखिल गोगोई को जोरहाट से गिरफ़्तार किया गया है।