असम के नेता प्रतिपक्ष देबब्रत सैकिया ने कहा है कि उन पर बीजेपी में शामिल होने को लेकर दबाव है। सैकिया का यह बयान इसलिए अहम है क्योंकि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कुछ दिन पहले कहा था कि असम में एक बार फिर विधानसभा के उपचुनाव हो सकते हैं। उनका इशारा इस ओर था कि विपक्ष के कुछ और विधायक बीजेपी के पाले में आ सकते हैं। बताना होगा कि कांग्रेस से टूटकर कुछ विधायक बीजेपी के पाले में जा चुके हैं।
असम के नेता प्रतिपक्ष बोले- बीजेपी में शामिल होने को लेकर है दबाव
- असम
- |
- 10 Nov, 2021
बीते सात सालों में कई राज्यों में कांग्रेस के विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं। क्या असम कांग्रेस में भी बड़ी टूट हो सकती है?

नेता प्रतिपक्ष जैसे अहम ओहदे पर बैठे शख़्स ने जब दबाव की बात कही है तो यह माना जाना चाहिए कि विपक्ष के कई विधायक इस तरह के दबाव का सामना कर रहे होंगे।
न्यूज़ 18 से बातचीत में सैकिया ने कहा, “मैं दबाव में हूं, यह सच है कि मैं दबाव में हूं लेकिन मैं चुनौतियों का सामना करूंगा। मैं विचारधारा के मुद्दों की वजह से बीजेपी में शामिल नहीं हो सकता। मैं बीजेपी में तभी शामिल होऊंगा, जब वह कांग्रेस की विचारधारा को अपना लेगी।”