उत्तर प्रदेश में सिर्फ़ तीन महीने बाद होने जा रहे विधानसभा चुनावों में अपना सब कुछ झोंकने में जुटी कांग्रेस अब पदयात्रा के ज़रिए माहौल बनाएगी। प्रदेश के सभी विधानसभाओं में पदयात्रा से 32240 किलोमीटर की दूरी तय करने का फ़ैसला किया गया है। चुनावों में अधिकांश स्थानों पर सपा-बीजेपी के बीच सीधा मुक़ाबला बताया जा रहा है, लेकिन उनके बीच अपनी जगह बनाने में जुटी कांग्रेस 5000 नुक्कड़ सभाएँ भी करेगी।