असम पुलिस ने पहली बार में मेवाणी को बीते गुरुवार की देर रात को गुजरात के पालनपुर से गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें असम लाया गया था।
बदले की राजनीति: मेवाणी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की नीतियों के आलोचक जिग्नेश मेवानी ने सोमवार को कहा कि यह बीजेपी और आरएसएस की साजिश है और उनकी छवि को खराब करने के लिए ऐसा सोच-समझ कर किया जा रहा है। मेवाणी ने कहा कि पहले उन्होंने रोहित वेमुला के साथ ऐसा किया, फिर चंद्रशेखर आजाद के साथ और अब वह उन्हें निशाना बना रहे हैं।
मेवाणी ने अपनी गिरफ्तारी को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा बदले की राजनीति करार दिया है।
मेवाणी की पालनपुर से हुई गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला था और कहा था कि गुजरात में विधानसभा चुनाव को नजदीक देखते हुए मेवाणी को गिरफ्तार किया गया है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि प्रधानमंत्री मशीनरी का इस्तेमाल कर उनके खिलाफ उठ रही आवाजों को कुचल सकते हैं लेकिन वह कभी भी सच को कैद नहीं कर सकते।
मेवाणी ने पिछला विधानसभा चुनाव बनासकांठा की वडगाम सीट से जीता था और कहा था कि वह अगला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे। जिग्नेश मेवाणी राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच नाम के राजनीतिक दल के संयोजक भी हैं।
अपनी राय बतायें