असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि वह पूर्व सांसद राहुल गांधी के हालिया 'अडानी' वाले ट्वीट को लेकर अदालत जाएँगे। उस ट्वीट में राहुल गांधी ने सरमा सहित कांग्रेस के दलबदलुओं को अडानी समूह से जोड़ कर पेश करने की कोशिश की गई थी। इसी ट्वीट को लेकर असम के सीएम सरमा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर मानहानि के मुक़दमे की चेतावनी दी है।
'अडानी' ट्वीट पर राहुल के खिलाफ मानहानि केस करूंगा: हिमंत सरमा
- असम
- |
- 9 Apr, 2023
राहुल गांधी को अब एक और मानहानि का मुक़दमा झेलना पड़ सकता है। जानिए, आख़िर क्यों पूर्व कांग्रेसी नेता और मौजूदा असम सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने मानहानि के मुक़दमे की चेतावनी दी है।

सरमा ने इसको लेकर शनिवार को ट्वीट भी किया था, 'यह हमारी शालीनता थी कि हमने आपसे कभी नहीं पूछा कि आपने बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटालों से अपराध की आय को कहाँ छुपाया है। और आपने ओटावियो क्वात्रोची को कई बार भारतीय न्याय के शिकंजे से कैसे बच निकलने दिया। चलिए, हम कोर्ट में मिलते हैं।'