असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि वह पूर्व सांसद राहुल गांधी के हालिया 'अडानी' वाले ट्वीट को लेकर अदालत जाएँगे। उस ट्वीट में राहुल गांधी ने सरमा सहित कांग्रेस के दलबदलुओं को अडानी समूह से जोड़ कर पेश करने की कोशिश की गई थी। इसी ट्वीट को लेकर असम के सीएम सरमा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर मानहानि के मुक़दमे की चेतावनी दी है।