क्या किसी भी अपराध के लिए मुठभेड़ एक पैटर्न यानी अपराधियों से निपटने का यही तरीक़ा होना चाहिए? असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने तो कम से कम ऐसा ही बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि अपराधी भागने का प्रयास करते हैं तो इसके लिए मुठभेड़ एक ‘पैटर्न' होना चाहिए। उन्होंने अपराधियों द्वारा गोलीबारी करने के लिए पुलिस से हथियार छीनने पर भी ऐसे ही पैटर्न की बात कही। राज्य में हाल ही में हुई कई मुठभेड़ों को सही ठहराते हुए उन्होंने ऐसा बयान दिया है।