असम में आतंकवादियों की ओर से किए गए हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है। यह वाक़या दिमा हसाओ जिले के दिव्युंगब्रा इलाक़े में गुरूवार रात को हुआ। हमला करने का आरोप दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (डीएनएलए) पर लगा है।
असम: आतंकी हमले में पांच की मौत, डीएनएलए पर लगा आरोप
- असम
- |
- 27 Aug, 2021
असम पुलिस ने कहा है कि आतंकवादियों ने ट्रक ड्राइवर्स और कुछ अन्य लोगों पर कई राउंड फ़ायरिंग की और इसके बाद सात ट्रकों में आग लगा दी।

असम पुलिस ने कहा है कि आतंकवादियों ने ट्रक ड्राइवर्स और कुछ अन्य लोगों पर कई राउंड फ़ायरिंग की और इसके बाद सात ट्रकों में आग लगा दी। इन सभी ट्रकों में कोयला और कुछ अन्य सामान ले जाया जा रहा था। बताया गया है कि कुछ ट्रक ड्राइवर्स विद्रोहियों की चपेट में आने से बच गए और ट्रक लेकर भाग गए।
दिमा हसाओ जिले के एसपी जयंत सिंह ने कहा कि विद्रोहियों ने ऑटोमैटिक हथियारों से फ़ायरिंग की है। उन्होंने कहा कि 5 लोगों के शव मिले हैं और उनकी पहचान कराई जा रही है। वाक़ये के बाद पुलिस और असम राइफल्स के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया और हमलावरों की तलाश की।