एक बार फिर अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने वाले तालिबान ने कहा है कि पाकिस्तान उसके लिए दूसरे घर जैसा है। पाकिस्तानी टीवी चैनल एआरवाई न्यूज़ के साथ बातचीत में तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा, “अफगानिस्तान की सीमाएं पाकिस्तान से लगती हैं। मज़हब को लेकर भी हम लोग जुड़े हुए हैं, दोनों देशों के लोग आपस में मिलते-जुलते हैं। इसलिए हम पाकिस्तान के साथ संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”
पाकिस्तान हमारे लिए दूसरे घर जैसा है: तालिबान
- दुनिया
- |
- 27 Aug, 2021
मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे में पाकिस्तान की कोई भूमिका नहीं रही और उसने कभी भी हमारे मामलों में दख़ल नहीं दिया।

मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे में पाकिस्तान की कोई भूमिका नहीं रही और उसने कभी भी हमारे मामलों में दख़ल नहीं दिया। प्रवक्ता ने कहा कि वह भारत सहित बाक़ी देशों से भी बेहतर रिश्ते चाहता है।
मुजाहिद ने कहा कि तालिबान अफगानिस्तान में ऐसी सरकार चाहता है जो मज़बूत हो और जिसकी बुनियाद इसलाम पर हो।