गुवाहाटी में जिस होटल में शिवसेना के बागी ठहरे हुए हैं, उसके बाहर तृणमूल कांग्रेस ने आज सुबह बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों ने असम की सत्तारूढ़ बीजेपी पर महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार को गिराने के लिए गलत तरीक़े अपनाने का आरोप लगाया। उनका यह भी आरोप है कि शिवसेना के तख्तापलट को अंजाम देने के लिए बीजेपी ने अपने सभी संसाधनों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने जमकर नारेबाजी की।