असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की एक सलाह पर तब विवाद हो गया जब इसने महिला डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए उनको ही सलाह जारी कर दी। इसने महिला डॉक्टरों, छात्राओं और कर्मचारियों को रात में कम आबादी वाले इलाकों में जाने से बचने के लिए कहा था। लेकिन इस पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रियाएँ दीं और इस कारण बाद में मेडिकल कॉलेज ने उस सलाह को वापस ले लिया।