असम में 6 अप्रैल को ही मतदान संपन्न हुआ है और कांग्रेस ने तुरंत अपने और सहयोगी दलों के कुछ उम्मीदवारों को जयपुर पहुंचा दिया है। इन उम्मीदवारों को जयपुर के पैरामाउंट होटल में लाकर रखा गया है। निश्चित रूप से यह क़दम चुनाव के बाद विधायकों की ख़रीद-फरोख़्त को रोकने के लिए उठाया गया है।
असम: कांग्रेस गठबंधन के 22 प्रत्याशियों को लाया गया जयपुर
- असम
- |
- 9 Apr, 2021
असम में 6 अप्रैल को ही मतदान संपन्न हुआ है और कांग्रेस ने तुरंत अपने और सहयोगी दलों के कुछ उम्मीदवारों को जयपुर पहुंचा दिया है।

बीते साल जब गहलोत और पायलट गुट के बीच घमासान चला था तो गहलोत गुट के विधायकों को इसी पैरामाउंट होटल में रखा गया था। जबकि पायलट के समर्थक विधायक गुड़गांव के पास स्थित मानेसर के एक रिसार्ट में रुके थे।
कांग्रेस और उसके गठबंधन के सहयोगियों को इस बात का डर है कि चुनाव नतीजों के बाद यदि सरकार बनाने में करीबी मुक़ाबला हुआ तो बीजेपी गठबंधन के विधायकों में सेंध लगा सकती है। बताया जा रहा है कि इन 22 विधायकों में कांग्रेस के अलावा बदरूद्दीन अजमल की एआईयूडीएफ़ के भी विधायक शामिल हैं।