असम में 6 अप्रैल को ही मतदान संपन्न हुआ है और कांग्रेस ने तुरंत अपने और सहयोगी दलों के कुछ उम्मीदवारों को जयपुर पहुंचा दिया है। इन उम्मीदवारों को जयपुर के पैरामाउंट होटल में लाकर रखा गया है। निश्चित रूप से यह क़दम चुनाव के बाद विधायकों की ख़रीद-फरोख़्त को रोकने के लिए उठाया गया है।