यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी मेघालय (यूएसटीेएम) को केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2024 में शामिल किया है। केंद्र सरकार ने देश के टॉप 200 विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है। उस सूची में जगह बनाने वाला पूर्वोत्तर का यह एकमात्र प्राइवेट विश्वविद्यालय है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पिछले सप्ताह इसी यूनिवर्सिटी पर "फ्लड जिहाद" का आरोप लगाया था। सरमा इस यूनिवर्सिटी को लगातार निशाना बना रहे हैं।