ऑल असम माइनॉरिटी स्टूडेंट्स यूनियन ने दरांग में 23 सितंबर को हुई पुलिस हिंसा की जाँच हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
क्या दरांग हिंसा की मूल वजह असमिया अस्मिता का संकट है?
- असम
- |
- 25 Sep, 2021
दरांग ज़िले के सिपाझार में 23 सितंबर को हुई हिंसा की मूल वजह क्या असमिया पहचान और अस्मिता से जुड़ी हुई है, क्या इससे किसी समस्या का समाधान हो सकता है?

यूनियन ने कहा है कि रिटायर्ड जज के राजनीतिक पूर्वाग्रह हो सकते हैं, लिहाजा जाँच गुवाहाटी हाई कोर्ट के मौजूदा जज से ही कराई जानी चाहिए और मुख्य न्यायाधीश इसकी निगरानी करें।
बता दें कि गुरुवार को दरांग ज़िले के सिपाझार में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की झड़प हुई, जिसमें तीन लोग मारे गए।