अपने भाषणों, सरकार विरोधी अभियानों और सोशल मीडिया पर गतिविधियों से सरकार को परेशान करते रहने वाले दो युवा नेता कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी अगले सप्ताह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवाणी के शामिल होने से कांग्रेस को फ़ायदा?
- देश
- |
- 25 Sep, 2021
क्या कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से अस्तित्व के लिए जूझ रही कांग्रेस मे नई ताक़त का संचार होगा?

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक मेवाणी भगत सिंह के जन्म शतवार्षिकी के मौके पर 28 सितंबर को डेढ़ सौ साल पुरानी पार्टी में शामिल होंगे।
मेवाणी गुजरात के दलित नेता और वडनगर से विधायक हैं। समझा जाता है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले दलितों को सकारात्मक संकेत देने के लिए पहले चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया गया और अब मेवाणी को गुजरात ईकाई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है।