असम विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान हो चुका है और अब इंतज़ार है दो मई का, जब नतीजे सामने आएँगे। मुक़ाबला काँटे का रहा है इसलिए कोई भी यह कहने की स्थिति में नहीं है कि कौन सरकार बनाने जा रहा है। हालाँकि अटकलें लगाने का सिलसिला जारी है, मगर सारी संभावनाएं खुली हुई हैं, यानी कोई भी जीत सकता है और किसी की भी सरकार बन सकती है।
असम के चुनाव नतीजों पर अनिश्चितता की सात वज़हें!
- असम
- |
- |
- 8 Apr, 2021

सात कारणों से ये तो साफ़ है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन की सीटें घट सकती हैं और महागठबंधन की सीटें बढ़ेंगी। लेकिन ये कहना मुश्किल हो रहा है कि क्या बीजेपी इतनी सीटें गँवाएगी कि उसके लिए सरकार का गठन करना ही असंभव हो जाए या महागठबंधन इतनी सीटें बढ़ा सकेगा कि आसानी से सरकार बना ले।
दरअसल, तीन चरणों के मतदान की कहानी अलग-अलग रही हैं। उनमें कोई एक तरह का ट्रेंड दर्ज़ नहीं किया गया। पहले चरण में ऊपरी असम के लिए वोट डाले गए, जिसमें बीजेपी की बढ़त सब मानते हैं, मगर बढ़त कितनी होगी, इसको लेकर कोई भी पक्के तौर पर कुछ नहीं कह रहा है। अगर वह आगे रहते हुए भी पिछले चुनाव की तुलना में दस सीटें गँवाती है तो सत्ता उसके हाथ से निकल सकती है।
दूसरे चरण में महागठबंधन थोड़ा आगे दिखा है, जबकि तीसरा चरण महागठबंधन का माना जा रहा है।