सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम यानी अफ्सपा को चार जिलों से हटा लिया गया है। हालाँकि चार अन्य जिलों में इसको छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है और छह महीने की अवधि पूरा होने पर इसको गृह मंत्रालय फिर से बढ़ा सकता है। इसको लेकर अधिसूचना जारी की गई है और यह रविवार से लागू हो गई है।
असम के चार जिलों से अफ्सपा हटाया तो 4 जिलों में छह माह क्यों बढ़ाया?
- असम
- |
- 29 Mar, 2025
असम में विवादास्पद क़ानून अफ्सपा को क्या इस साल के आख़िर तक अब पूरी तरह हटाना मुमकिन नहीं है? जानिए, इस विवादास्पद क़ानून को लेकर सरकार की क्या योजना है।
