सत्ता से बाहर होते ही आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर सवाल उठने लगे। विशाखापट्टनम में एक पहाड़ी पर बनाए गए रिसॉर्ट को लेकर टीडीपी ने बड़ा हमला किया है। इसने कहा है कि इसको विशाल बैरिकेड्स के पीछे अत्यंत गोपनीयता से बनाया गया था। इसने कहा है कि इसे महल की तरह बनाया गया है। आरोप लगाया है कि यह इतने गुप्त तरीक़े से बनाया गया कि रविवार को ही आम लोगों के सामने आ पाया। टीडीपी का आरोप है कि रुशिकोंडा हिल पर बनी आलीशान संपत्ति जगन रेड्डी के कैंप ऑफिस के तौर पर बनाई गई थी।