loader

आंध्र प्रदेश में जगन रेड्डी सत्ता में लौटेंगे या नहीं? जानिए एग्ज़िट पोल क्या कहते हैं

जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी आँध्र प्रदेश में सत्ता में आएगी या नहीं, इसको लेकर एग्ज़िट पोल के संभावित नतीजे अजीबोगरीब तस्वीर पेश करते हैं। किसी एग्ज़िट पोल में वाईएसआरसीपी की सरकार बनती दिख रही है तो किसी एग्ज़िट पोल में एनडीए की सरकार बनते दिखाया गया है। राज्य में एनडीए में टीडीपी-बीजेपी-जन सेना पार्टी यानी जेएसपी गठबंधन में हैं।

चुनाव के बाद आए इन एग्ज़िट पोल में से कुछ सर्वे में वाईएसआरसीपी हारती हुई दिखती है। जगन मोहन रेड्डी की पार्टी ने 2019 में विधानसभा में रिकॉर्ड 151 सीटें और लोकसभा की 22 सीटें जीती थीं। लेकिन इस बार पीपुल्स पल्स के एक एग्जिट पोल ने विधानसभा में एनडीए सहयोगियों की संख्या 111-135 होने की संभावना जताई है, जबकि वाईएसआरसीपी को 45-60 सीटें मिल सकती हैं। केके सर्वे के अनुसार, टीडीपी, बीजेपी और जेएसपी मिलकर 175 में से 161 सीटें जीत सकती हैं। एक अन्य सर्वे में भविष्यवाणी की गई है कि एनडीए को 139 सीटें और वाईएसआरसीपी को 36 सीटें मिलेंगी।

ताज़ा ख़बरें

इन सर्वे में जगन की वापसी के संकेत

सेंटर फॉर पॉलिटिक्स एंड पॉलिसी स्टडीज ने वाईएसआरसीपी को 95-105 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि टीडीपी-बीजेपी-जनसेना गठबंधन को 75-85 सीटें दी हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार आरा पोल स्ट्रैटेजीज प्राइवेट लिमिटेड ने भविष्यवाणी की है कि सत्तारूढ़ पार्टी 94-104 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखेगी। इसने कहा कि विपक्षी गठबंधन 71-81 विधानसभा सीटें जीत सकता है। आत्म साक्षी एसएएस ने भी रेड्डी की पार्टी की जीत का अनुमान लगाया है और उसे 98-116 सीटें दी हैं।

एक अन्य एग्जिट पोल सर्वे के अनुसार, वाईएसआरसीपी 115 से 125 सीटें जीतेगी और एनडीए सहयोगियों के आंकड़े 50 से 60 के बीच रहेंगे। एक एजेंसी ने वाईएसआरसीपी के लिए 158 सीटों की भविष्यवाणी की और कहा है कि एनडीए को केवल चार सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा। 

लोकसभा के लिए एग्ज़िट पोल

न्यूज 18 के एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि टीडीपी-बीजेपी-जन सेना पार्टी गठबंधन 19-22 लोकसभा सीटें जीतेगा। वाईएसआरसीपी को केवल पांच से आठ सीटें मिलेंगी। चाणक्य टुडे के एक अन्य सर्वेक्षण में कहा गया है कि एनडीए के 22 और वाईएसआरसीपी के तीन लोकसभा सीटें जीतने की संभावना है।

आंध्र प्रदेश से और ख़बरें

एक अन्य सर्वे में वाईएसआरसीपी को 16-18 लोकसभा सीटें और एनडीए को सात से नौ सीटें जीतने की संभावना है। एबीपी-सी-वोटर सर्वेक्षण के अनुसार एनडीए को 21-25 और वाईएसआरसीपी को चार सीटें जीतने का अनुमान है। इंडिया टुडे के एक सर्वेक्षण में अनुमान लगाया गया है कि एनडीए के सहयोगी 21 से 23 लोकसभा सीटें जीतेंगे और वाईएसआरसीपी सिर्फ़ दो से चार सीटें जीतेगी।

बता दें कि 2019 में टीडीपी ने तीन लोकसभा सीटें जीती थीं। इस बार टीडीपी, जेएसपी और बीजेपी ने वाईएसआरसीपी को हराने के एजेंडे के साथ 2024 के चुनावों के लिए गठबंधन किया।

ख़ास ख़बरें

आंध्र प्रदेश विधानसभा और लोकसभा के लिए एक साथ चुनाव 13 मई को हुए थे। आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 2024 के लोकसभा चुनाव परिणामों के साथ 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

आंध्र प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें