क्या सनातन धर्म इतना ख़तरे में है कि अब रक्षा करने की नौबत आन पड़ी है? आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में लड्डू पर बढ़े विवाद के बीच अब सनातन धर्म रक्षा बोर्ड बनाने की मांग उठी है। यह मांग किसी और ने नहीं, बल्कि आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने की है।
तिरुपति लड्डू विवाद के बीच अब सनातन धर्म रक्षा बोर्ड बनाने की मांग क्यों?
- आंध्र प्रदेश
- |
- |
- 20 Sep, 2024
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में प्रसाद के रूप में भक्तों को दिए जाने वाले लड्डू पर आख़िर विवाद क्या है और यह लगातार क्यों बढ़ता जा रहा है?

जन सेना पार्टी के प्रमुख ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "अब समय आ गया है कि पूरे भारत में मंदिरों से जुड़े सभी मुद्दों पर विचार करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अविलंब ‘सनातन धर्म रक्षा बोर्ड’ का गठन किया जाए। सभी नीति निर्माताओं, धार्मिक प्रमुखों, न्यायपालिका, आम नागरिकों, मीडिया और अपने-अपने क्षेत्रों के अन्य सभी दिग्गजों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक सार्थक बहस होनी चाहिए। मेरा मानना है कि हम सभी को किसी भी रूप में ‘सनातन धर्म’ के अपमान को रोकने के लिए अविलंब एक साथ आना चाहिए।"