बंगाल की खाड़ी में 2 दिसंबर को ही उठने वाला साइक्लोन मिचौंग मंगलवार 5 दिसंबर को तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के समुंद्र तट से टकरा सकता है। अनुमान है कि यह सुबह 12 बजे से पहले ही टकरा सकता है। इस दौरान हवा की रफ्तार 90 से 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होने की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है। इसमें इससे जुड़े खतरों को लेकर आगाह किया गया है। बंगाल की खाड़ी से पूर्वी तट की ओर बढ़ते इस चक्रवाती तूफान ने तबाही शुरु कर दी है। इसके कारण तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है।