कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। कांग्रेस की तरफ से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक़ 24 सितंबर से नामांकन शुरू होंगे, 17 अक्टूबर को वोट पड़ेंगे और 19 अक्टूबर को नतीजा आएगा। सबकी निगाहें कांग्रेस में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का हिम्मत दिखाने वाले नेताओं को तलाश रही हैं।