महाराष्ट्र और बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद अब झारखंड में सियासी उलटफेर की आशंका है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड की महागठबंधन की सरकार पर खतरा मंडरा रहा है। बीजेपी ऑपरेशन लोटस के तहत महाराष्ट्र की तरह हेमंत सरकार को गिरा कर सत्ता हथियाने की कोशिशों में जुटी है। ऐसे में हेमंत सोरेन के सामने अपने और अपने सहयोगी दलों के विधायकों को टूटने से बचाने की बड़ी चुनौती है।