'प्यास लगे तब कुआँ खोदना' एक पुराना मुहावरा है। ऑक्सीजन के मामले में सरकार यही कर रही है। अब ऑक्सीजन का उत्पादन और आपूर्ति बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। विशेष रेल गाड़ियों और सेना के हवाई जहाज़ों से बड़े शहरों में ऑक्सीजन भेजने का इंतज़ाम किया जा रहा है। ये सब तब हो रहा है, जब न जाने कितने लोग ऑक्सीजन की कमी से मौत का शिकार हो चुके हैं।