बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार
जीत
बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार
जीत
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
जीत
सियासत की रेल कब पटरी बदल ले, कोई नहीं जानता। भारत में दो दिन पहले 'नमो भारत' रेल चली थी और कल ग्वालियर से दिल्ली के बीच 'नमो सिंधिया' रेल चल पड़ी। नमो यानी नरेंद्र मोदी और सिंधियाओं को लेकर पिछले कुछ दिनों से अटकलों का बाजार गर्म था किन्तु शुक्रवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से सिंधिया खानदान का गुणगान किया उसे सुनने के बाद कम से कम भाजपाइयों ने तो मान लिया है कि हिचकोले खा रही 'नमो-सिंधिया' रेल अब पूरी गति से दौड़ने वाली है। नरेंद्र मोदी के बदले रुख की वजह से सिंधिया और सामंतवाद के विरोधियों को निराशा हो सकती है।
प्रधानमंत्री 21 अक्टूबर को ग्वालियर के सिंधिया स्कूल के स्थापना समारोह के मुख्य अतिथि थे। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद उनका ग्वालियर आना एक आश्चर्य का विषय था लेकिन वे न सिर्फ आये बल्कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए भी न केवल अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं बल्कि वे सिंधिया परिवार पर भी लट्टू होते दिखाई दिए। उन्होंने सिंधिया परिवार से जो रिश्ता स्वीकार किया वो भी भाजपाइयों की आँखें खोल देने वाला है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर से उनका रोटी-बेटी का रिश्ता है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुजरात के दामाद हैं। और उनके ससुर बड़ोदरा के गायकवाड़ों द्वारा स्थापित स्कूल में पढ़े हैं। कल्पना कीजिये कि यदि गायकवाड़ों ने स्कूल न खोला होता तो मोदी जी का क्या होता?
प्रधानमंत्री जी ने ग्वालियर के विकास में माधवराव सिंधिया [प्रथम] के योगदान की भूरि-भूरि सराहना की। उन्होंने ग्वालियर के हरसी बाँध का ज़िक्र किया। सिंधिया स्कूल का हवाला दिया। और तो और उन्होंने कांग्रेस के जमाने के रेल मंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया की रेल मंत्री के रूप में जमकर तारीफ़ की। मोदी जी ने कहा कि माधवराव के समय में शताब्दी जैसी 87 रेलें शुरू हुई थीं तब से 30 साल बीत गए एक भी रेल शुरू नहीं हुई। अब मोदी जो को कौन बताता कि भारत में सिंधिया के बाद कांग्रेस की ही सरकार ने 2008 में 54 गरीब रथ चलाये थे। तब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। उनके बाद की रेल मंत्री ममता बनर्जी ने 2009 में 33 दूरंतो रेलें चलाई थीं।
प्रधानमंत्री ने सिंधिया स्कूल के बच्चों को 9 सूत्रीय टास्क देने से पहले अपनी सरकार की उपलब्धियाँ गिनाईं। उन्होंने बच्चों को बताया कि वे पेंडेंसी से निपटने वाले प्रधानमंत्री है। उन्होंने 60 साल से पेंडिंग धारा 370 हटाने का काम पूरा किया। तीन तलाक रोकने के लिए कानून बनाया। नारी शक्ति वंदन क़ानून बनाया। देश में कांग्रेस के जमाने में 100 स्टार्टअप थे आज वे एक लाख हैं। उन्होंने ग्वालियर में बनने वाले नए हवाई अड्डे का भी ज़िक्र किया। लेकिन उनके भाषणों से किसी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ।
देश में आरएसएस, जनसंघ और भाजपा को जितना सिंधिया परिवार ने पाला-पोसा और किसी राजघराने ने नहीं। मोदी ने वसुंधरा राजे को उनका सम्मान वापस लौटा दिया।
बीजेपी और कांग्रेसी मान चुके हैं कि मोदी-शाह की जोड़ी ने सिंधिया खानदान के सभी ख़ून माफ़ कर दिए हैं। 1857 की कहानी भी मोदी-शाह की जोड़ी को काबिले यक़ीन नहीं लगी। उन्हें सिंधिया खानदान का विकास नज़र आता है। भाजपा को 1857 के बाद के सिंधिया पसंद हैं इसलिए भाजपा उन्हीं का यशोगान करती है। पुराने सिंधियाओं को विस्मृत कर देती है। बहरहाल, सिंधिया खानदान के प्रति मोदी जी के रुख में आयी तब्दीली से एक बात साफ़ हो गयी है कि मोदी जी को और भाजपा को सामंतों और सामंतवाद से कोई परहेज नहीं है। परहेज है तो सिर्फ कांग्रेस से और कांग्रेस की औरस संतानों से।
(राकेश अचल की फ़ेसबुक पेज से)
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें