बांग्लादेश इतिहास की अवैध संतति है। किसी भी संप्रभु देश के बारे में ऐसी बात लिखना अच्छा नहीं लगता। लेकिन सच यही है। इस देश के बनने की कामना किसी ने नहीं की थी, कालचक्र कुछ इस तरह चला कि भारत के पूर्वी हिस्से में नकारात्मक ऊर्जा से भरा एक नया देश खड़ा हो गया और जिसने उसके निर्माण में सबसे बड़ी भूमिका निभाई उसे ही आंखे दिखाने लगा।

तात्कालिक घटनाओं पर आते हैं। शेख हसीना को निकाल बाहर करने के बाद बांग्लादेश दोगुनी रफ्तार से उल्टी दिशा में दौड़ लगाने को तैयार है। शेख मुजीबुर्ररहमान का नाम इतिहास के पन्नों से मिटाया जा रहा है और खालिदा जिया के पति और दिवंगत फौजी तानाशाह जनरल जियाउर्ररहमान को नये नायक के रूप में स्थापित किया जा रहा है।