बिहार में राजद के मंत्री के एक बयान से एक बार फिर तुलसी दास को लेकर बहस छिड़ गई है। इस सिलसिले में रामचरितमानस की एक चौपाई केंद्र में है जिसमें सुंदरकांड में समुद्र राम से कहते हैं कि ढोल-गँवार-सूद्र-पसु-नारी, सकल ताड़ना के अधिकारी।