राहुल गांधी और मायावती के बीच क्या कोई मुक़ाबला है? तो फिर दोनों नेता एक-दूसरे के ख़िलाफ़ जुबानी जंग क्यों कर रहे हैं? राहुल गांधी ने मायावती की तारीफ़ करते हुए एक सवाल पूछ दिया 'बहनजी आजकल चुनाव ठीक से क्यों नहीं लड़ रहीं?' फिर क्या था, मायावती ने कांग्रेस पर ही बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगा दिया। मायावती के इस आरोप से पता चलता है कि राहुल गांधी ने भी घुमा फिराकर कुछ ऐसा ही आरोप लगाया था कि कहीं बीएसपी बीजेपी की बी टीम तो नहीं?
बीजेपी की बी टीम कौन- कांग्रेस या बीएसपी; मायावती-राहुल में जंग क्यों?
- विश्लेषण
- |
- 21 Feb, 2025
मायावती और राहुल गांधी के बीच तीखी बयानबाजी ने सवाल खड़ा कर दिया है—बीजेपी की 'बी टीम' कौन है, कांग्रेस या बीएसपी? जानिए, इस राजनीतिक विवाद की पूरी कहानी।

तो सवाल है कि राहुल गांधी और मायावती एक-दूसरे के ख़िलाफ़ जुबानी जंग क्यों लड़ रहे हैं? कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है। बीएसपी क़रीब-क़रीब यूपी तक ही सिमटी है। यूपी में बीजेपी सत्ता में है और दूसरी बड़ी पार्टी समाजवादी पार्टी है। तो फिर राहुल ने मायावती का नाम क्यों लिया और मायावती उनको जवाब क्यों दे रही हैं? क्या दलित वोटबैंक से इसका कुछ लेनादेना है? इस सवाल का जवाब से पहले यह जान लें कि आख़िर दोनों नेताओं ने एक दूसरे के ख़िलाफ़ क्या क्या बोला है।