मनमोहन सिंह को लोग तरह तरह से याद कर रहे हैं। उनमें वो लोग भी शामिल हैं, जो किसी न किसी रूप में डॉक्टर साहब से जुड़े रहे या उनके साथ कुछ पल गुजारे हैं। रमन हितकारी ने ऐसी ही यादों को संजोया है।
शायर मीर तक़ी मीर का 1810 में आज ही के दिन यानी 20 सितंबर को निधन हुआ था। मीर वो शायर जिसके शेर सुनकर ग़ालिब जैसा बड़ा शायर भी दंग रह जाता था। जानें मीर तक़ी मीर के बारे में।