यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूसी मिसाइलों की बौछार ने रविवार को मध्य यूक्रेन के विन्नित्सिया में एक नागरिक हवाई अड्डे को नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे अभी-अभी विन्नित्सिया पर मिसाइल हमले के बारे में सूचित किया गया है। आठ रॉकेट... हवाई अड्डा पूरी तरह से नष्ट हो गया।'
रूस के 8 रॉकेट से एयरपोर्ट तबाह; यूक्रेन बोला- नो फ्लाई ज़ोन घोषित करें
- दुनिया
- |
- 6 Mar, 2022
यूक्रेन और रूस के बीच युद्धविराम की कोशिशों के बीच युद्ध जारी है और संघर्ष विराम जैसी संभावना नज़दीक नहीं दिख रही है। जानिए, यूक्रेन के एयरपोर्ट पर हमले को लेकर क्या कहा ज़ेलेंस्की ने।

यूक्रेन की संसद वर्खोवा राडा ने ट्वीट किया है, '‼️ राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की द्वारा तत्काल अपील: विन्नित्सिया पर आठ मिसाइलों का हमला हुआ; एयरपोर्ट पूरी तरह से तबाह हो गया है। राष्ट्रपति ने दुनिया से यूक्रेन के आसमान को बंद करने और यूक्रेन को विमान उपलब्ध कराने का आह्वान किया।'