उत्तर प्रदेश में सातवें व अंतिम चरण के लिए 54 सीटों पर वोट डाले गए। शाम पाँच बजे तक 54.18 फ़ीसदी वोटिंग हुई। इससे पहले 3 बजे तक 46.40% लोग वोट डाल चुके थे। इस चरण में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र जिलों में मतदान हो रहा है। इस चरण में 2.06 करोड़ मतदाता 613 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत का फ़ैसला करेंगे।