चीनी कम्युनिस्ट पार्टी इस महीने अपनी स्थापना शताब्दी मना रही है। पार्टी की स्थापना शंघाई की फ़्रांसीसी कॉलोनी के पास हुआंगपू नदी की एक नाव में हुई थी जहाँ माओ-त्से दोंग और दर्जन भर युवा क्रांतिकारियों ने पुलिस से बचते-बचाते एक बैठक की थी। कहते हैं कि माओ इस बैठक की तिथि को भूल गए थे। इसलिए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का स्थापना दिवस पहली जुलाई को मनाया जाता है।