चीनी कम्युनिस्ट पार्टी इस महीने अपनी स्थापना शताब्दी मना रही है। पार्टी की स्थापना शंघाई की फ़्रांसीसी कॉलोनी के पास हुआंगपू नदी की एक नाव में हुई थी जहाँ माओ-त्से दोंग और दर्जन भर युवा क्रांतिकारियों ने पुलिस से बचते-बचाते एक बैठक की थी। कहते हैं कि माओ इस बैठक की तिथि को भूल गए थे। इसलिए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का स्थापना दिवस पहली जुलाई को मनाया जाता है।
चीन का शताब्दी मार्च – साम्यवाद से साम्राज्यवाद की ओर
- दुनिया
- |
- |
- 4 Jul, 2021

शी जिन्पिंग अपने आप को आज के युग के चीनी सम्राट के रूप में पेश कर रहे हैं। अमेरिका और यूरोप को माल बेच कर हासिल हुई अपनी आर्थिक ताक़त से अमेरिका और यूरोप को ललकारा जा रहा है। ताकि चीनी लोग राजनीतिक सुधारों और अपने नागरिक अधिकारों की माँग की बात को भूल कर चीन के ख़िलाफ़ गोलबंद हो रहे लोकतांत्रिक देशों का सामना करने में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का साथ दें।
राजधानी बीजिंग के तियानन्मैन चौक में हुए भव्य शताब्दी समारोह में बोलते हुए राष्ट्रपति शी जिन्पिंग ने चीन को घेरने की कोशिश में लगी ताक़तों को चेतावनी देते हुए कहा, ‘चीन किसी की धौंस में नहीं आएगा। जो चीन को दबाने की ज़ुर्रत करेगा उसका सिर तोड़ दिया जाएगा।’ उन्होंने अमेरिका की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि ‘हम नैतिक पाठ नहीं पढ़ेंगे और हमारा अटल संकल्प है कि हम ताइवान को चीन में मिलाएँगे। कोई इसे हल्के में न ले।’