ऐसे समय जब भारत से लगने वाली वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास चीनी सेना के 50 हज़ार से अधिक सैनिक तैनात हैं और उनसे कुछ ही दूरी पर लगभग इतने ही भारतीय सैनिक भी मुस्तैद हैं, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ख़तरे की घंटी बजा दी है। उन्होंने पीपल्स लिबरेशन आर्मी से कहा है कि वह 'युद्ध की तैयारी करे' और 'हाई अलर्ट पर रहे'। क्या उनका इशारा भारत की ओर है? कई दौर की बातचीत नाकाम होने के बाद चीनी राष्ट्रपति का यह बयान नई दिल्ली के लिए बेहद चिंता का सबब है।
सेना को युद्ध की तैयारी करने को क्यों कह रहे हैं चीनी राष्ट्रपति, निशाने पर भारत?
- दुनिया
- |
- 15 Oct, 2020
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीपल्स लिबरेशन आर्मी से कहा है कि वह 'युद्ध की तैयारी करे' और 'हाई अलर्ट पर रहे'। क्या उनका इशारा भारत की ओर है?
