भारत ही नहीं चीन में भारी तादाद में लोग कोविड से बेख़ौफ़ होकर नए साल के स्वागत का जश्न मनाने जगह जगह जमा हुए। कई जगह इतनी भीड़ हो गई कि चीनी अधिकारियों को लाउडस्पीकर का सहारा लेकर लोगों को सावधान करना पड़ा। वुहान शहर में लोगों को आधी  रात को ग़ुब्बारे छोड़ते देखा गया।