ब्रिटेन में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामले कम क्या आने शुरू हुए, यह उम्मीद जताई जाने लगी थी कि दुनिया में अब संक्रमण के मामले कम होने शुरू होंगे। लेकिन हालात अभी भी ठीक नहीं हैं। दुनिया के कई देशों में संक्रमण के मामले रिकॉर्ड स्तर पर आ रहे हैं। ब्राज़ील, जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों में भी रिकॉर्ड पॉजिटिव केस आ रहे हैं। दुनिया भर में क़रीब 35 लाख पॉजिटिव केस हर रोज़ आ रहे हैं।
अमेरिका में तो पिछले कुछ हफ़्तों से बेहद ज़्यादा संक्रमण के मामले आ रहे हैं। वहाँ हाल में एक-एक दिन में 15 लाख केस आ चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को माना कि महामारी ने अमेरिकियों को हताश कर दिया है और उनका मनोबल गिरा दिया है। वैसे, कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से आई कोविड की मौजूदा लहर ने दुनिया भर के देशों को फिर से तबाही जैसे हालात में धकेल दिया है।
दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में बुधवार को पिछले 24 घंटों में 2 लाख से ज़्यादा मामले आए। देश में यह लगातार दूसरा दिन है जब देश का पिछला रिकॉर्ड टूटा है। हालाँकि 24 घंटे में मरने वालों की संख्या क़रीब साढ़े तीन सौ रही।
जैसा कि ओमिक्रॉन यूरोप में कहर बरपा रहा है, जर्मनी में अब रिकॉर्ड मामले आने लगे हैं। वर्ल्डओमीटर्स इंफो के अनुसार जर्मनी में 24 घंटों में 1 लाख 21 हज़ार से ज़्यादा मामले आए। यूरोप के ही देश फ्रांस में भी इस लहर ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। देश में अभी भी इस बीमारी से लगातार दूसरे दिन 4 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को 24 घंटे में वहाँ 4 लाख 36 हज़ार मामले दर्ज किए गए।
अमेरिका में 24 घंटों में 7 लाख से ज़्यादा मामले आए हैं। वहाँ हर रोज़ 2 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत भी हो रही है। मरीज़ों की बढ़ती संख्या से अस्पतालों पर काफी दबाव है। स्वास्थ्य व्यवस्था के चरमराने का भी डर है। इसलिए सरकार अब एहतियात के तौर पर दूसरे क़दम भी उठा रही है।
अमेरिका में जो बाइडन प्रशासन कोविड की संख्या में वृद्धि के बीच अगले सप्ताह से 400 मीटर वाला गैर-सर्जिकल एन 95 मास्क जनता के लिए मुफ्त कर देगा।
यूरोप के देश डेनमार्क में भी रिकॉर्ड स्तर पर मामले सामने आ रहे हैं और वहाँ बुधवार को 24 घंटों में 38,759 नए कोविड मरीज पाए गए।
न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा है कि यदि ओमिक्रॉन सामुदायिक स्तर पर फैलता है तो प्रतिबंध फिर से लगाया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया भी बढ़ते कोविड मामलों और उसके बाद होने वाली मौतों से निपट रहा है।
हालाँकि, ब्रिटेन में संक्रमण के मामले कुछ कम हुए हैं। हाल तक भयावह लहर से निपट रहे ब्रिटेन ने एक बड़ा कदम उठाया है और ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए सभी अतिरिक्त प्रतिबंधों को हटाने का फ़ैसला किया है। ब्रिटेन में अब हर रोज़ क़रीब 1 लाख मामले आ रहे हैं। यहाँ पहले दो लाख से भी ज़्यादा मामले आने लगे थे।
वैसे, संक्रमण के मामले तो भारत में भी काफ़ी तेज़ी से बढ़ने लगे हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,17,532 नए मामले सामने आए हैं और 491 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़ा बीते 8 महीने में सबसे ज्यादा है। कल कोरोना के 2,82,970 मामले सामने आए थे। साफ है कि संक्रमण बहुत तेजी के साथ फैल रहा है।
उधर, ओमिक्रॉन के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 9,287 हो गया है।
बीते 24 घंटों में जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उनमें महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 43,697, दिल्ली में 13,785 और पश्चिम बंगाल में 11,447 मामले सामने आए हैं।
अपनी राय बतायें