उड़ते हुए जहाज में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो महिला ने खुद को अलग-थलग करने का प्रयास किया। लेकिन प्लेन में जगह नहीं थी तो उन्होंने टायलेट में बैठकर घंटों यात्रा कीं ताकि दूसरों के लिए कोरोना का ख़तरा न पैदा हो जाए। प्लेन के उतरने पर सभी यात्रियों के उतरने के बाद वह निकलीं और फिर क्वारेंटीन में चली गईं।
इनसे सीखिए! प्लेन में कोरोना पॉजिटिव आने पर टॉयलेट में यात्रा की महिला ने
- दुनिया
- |
- 31 Dec, 2021
मास्क पहनने से बचने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन नहीं करने वालों को इन महिला से सिखना चाहिए! जानिए प्लेन में कोरोना पॉजिटिव आने पर टॉयलेट में ही आइसोलेट क्यों हो गईं।

विश्वास करना भले ही मुश्किल लग रहा हो, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छपी ख़बर के अनुसार ऐसा ही अमेरिका में हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह अमेरिकी महिला मारिसा फोटियो शिकागो से आइसलैंड जा रही थीं। वह मिशिगन में एक शिक्षक हैं। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक के अलावा बूस्टर खुराक भी ले रखी थी।