ऑस्कर समारोह में कॉमेडियन-एंकर क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के लिए विल स्मिथ ने उनसे माफी मांगी है। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगते हुए कहा है कि किसी भी रूप में हिंसा सिर्फ़ बर्बादी लाने वाली होती है।
विल स्मिथ ने थप्पड़ मारने के लिए क्रिस से माफी मांगी, बोले- मैं ग़लत था
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2022
सबसे बेहतरीन एक्टरों में से एक विल स्मिथ ने ऑस्कर समारोह में क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के लिए माफी मांगते हुए क्या लिखा, पढ़िए उनका माफीनामा।

यह वाकया 27 मार्च को लॉस एंजिल्स में आयोजित ऑस्कर समारोह में हुआ। क्रिस ने पुरस्कार देने से पहले विल स्मिथ की पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ को लेकर कॉमेडी की और कहा कि वह जीआई जेन 2 की तरह दिख रही हैं। इससे विल नाराज़ हो गये और मंच पर जाकर क्रिस को थप्पड़ मारा। इस थप्पड़ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई। 94वें अकादमी पुरस्कार समारोह में फिल्म किंग रिचर्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्टर घोषित हुए विल स्मिथ ने अब सोशल मीडिया पर कॉमेडियन से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि वह अपनी हरकतों से शर्मिंदा हैं लेकिन 'जैडा की चिकित्सा स्थिति के बारे में कोई मजाक उनके लिए असहनीय था'।