कुछ विशेषज्ञों ने पहले जिस ओमिक्रॉन वैरिएंट को कोरोना महामारी को ख़त्म करने वाले के तौर पर देखा था उसको लेकर अब डब्ल्यूएचओ का भी बयान आया है। डब्ल्यूएचओ यूरोप के निदेशक ने कहा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट ने यूरोप में कोरोना महामारी को एक नए चरण में धकेल दिया है और इससे महामारी ख़त्म हो सकती है।
यूरोप में कोरोना महामारी शायद ख़त्म होने की ओर बढ़ रही है: डब्ल्यूएचओ
- दुनिया
- |
- 24 Jan, 2022
ओमिक्रॉन वैरिएंट से क्या पूरी दुनिया में कोरोना महामारी ख़त्म हो जाएगी? यदि महामारी ख़त्म होगी क्या कोरोना संक्रमण भी ख़त्म हो जाएगा?

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ यूरोप के निदेशक हंस क्लूज ने कहा है कि यूरोप का क्षेत्र एक तरह की महामारी के अंत की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने एएफपी को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि ओमिक्रॉन मार्च तक 60 प्रतिशत यूरोपीय लोगों को संक्रमित कर सकता है। उन्होंने कहा कि एक बार जब ओमिक्रॉन का वर्तमान उछाल पूरे यूरोप में कम हो जाएगा तो कुछ हफ्तों और महीनों के लिए एक वैश्विक प्रतिरक्षा मिलेगी। यह प्रतिरक्षा या तो टीके के कारण होगी या फिर कोरोना संक्रमण के कारण।