उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब पाकिस्तान की एंट्री हो गई है। बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा एक इंटरव्यू में दिए गए बयान को मुद्दा बना लिया है। लेकिन सपा ने भी इसका जवाब दिया है। बीजेपी ने कुछ वक्त पहले अखिलेश यादव के पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर दिए गए बयान पर भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
यूपी चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री, बीजेपी और सपा आमने-सामने
- उत्तर प्रदेश
- |
- 24 Jan, 2022
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर दिए गए एक बयान के बाद अब पाकिस्तान पर दिए गए बयान पर भी बीजेपी ने उन्हें घेर लिया है। जानिए, क्या है मामला।

हुआ यूं कि अखिलेश यादव ने टाइम्स ग्रुप को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि हमारा असली दुश्मन चीन है, पाकिस्तान हमारा राजनीतिक दुश्मन है और बीजेपी वोटों की राजनीति के लिए पाकिस्तान को निशाना बनाती है।
अखिलेश के बयान पर तुरंत बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा मैदान में उतर गए। पात्रा ने कहा कि अखिलेश यादव जिन्ना के नाम की रट लगाते हुए उत्तर प्रदेश के चुनाव में उतरे थे और आज जिन्ना से एक पायदान ऊपर पाकिस्तान तक पहुंच गए हैं।