डोनाल्ड ट्रंप दुनिया भर में धौंस दिखाना चाहते हैं या दूसरे देशों को बेइज्जत करना चाहते हैं? ज़ंजीरों व हथकड़ियों में लोगों को भेजे जाने को अमानवीय कहे जाने और तीखी आलोचना झेलने के बाद भी फिर से व्हाइट हाउस ने ऐसा वीडियो क्यों जारी किया? पहले तो अवैध अप्रवासियों को अपराधियों की तरह ज़ंजीरों व हथकड़ियों में बाँधकर अमानवीय रूप से भेजा और अब ट्रंप प्रशासन लगातार इसका वीडियो बनाकर जारी कर रहा है। वीडियो जारी करते हुए इसने बेहद अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया है। अमेरिका ऐसे लोगों को बेड़ियों और हथकड़ियों में अमेरिकी सैन्य विमान में भेज रहा है। अवैध अप्रवासियों को पड़ोस के देशों में भी हिरासत में भेज रहा है। ऐसे लोग मदद की गुहार तक लगा रहे हैं।