loader

प्रोपेगेंडा से हमास-इज़राइल युद्ध जीतने की कोशिश? जानें बाइडेन चर्चा में क्यों

कहा जाता है कि युद्ध प्रोपेगेंडा से भी जीते जा सकते हैं। प्रथम विश्वयुद्ध हो या द्वितीय या फिर इराक वार या अन्य कोई भी युद्ध, प्रोपेगेंडा हर युद्ध में सामने आता रहा है। तो क्या अब हमास-इज़राइल के बीच लड़ी जा रही लड़ाई में प्रोपेगेंडा का इस्तेमाल हो रहा है? ऐसी कई ख़बरें आई हैं जिसमें सोशल मीडिया से लेकर मेनस्ट्रीम मीडिया तक में फेक न्यूज़ के माध्यम से प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश नज़र आई है। दोनों तरफ़ से ऐसा हुआ है। लेकिन इस प्रोपेगेंडा वार में अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का नाम आ गया है।

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कह दिया कि इज़राइल पर हमास का हमला सरासर दुष्ट कार्रवाई है और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह 'बच्चों के सिर काटते आतंकवादियों की तस्वीरें' देखेंगे। अब यदि अमेरिका का राष्ट्रपति ऐसा बयान देता है तो मानकर यह चलना चाहिए कि उन्होंने इसकी पुष्टि की होगी। बिना पुष्टि के ऐसे बयान का मतलब कुछ और ही निकलेगा।

ताज़ा ख़बरें

लेकिन बाइडेन के इस बयान के बाद ह्वाइट हाउस को इस पर सफ़ाई देनी पड़ी। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बीबीसी को साफ़ किया कि बाइडेन ने वास्तव में ऐसी तस्वीरें नहीं देखीं, बल्कि वह इज़राइल की रिपोर्टों का ज़िक्र कर रहे थे। बाइडेन के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया में हमास ने कहा है कि बाइडेन की टिप्पणियाँ इज़राइल के अपराधों को कवर करने का प्रयास थीं। यानी हमास ने एक तरह से आरोप लगा दिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ग़लत ख़बर को फैला रहे हैं। 

कहा जा रहा है कि हमास-इज़राइल दोनों तरफ़ से प्रोपेगेंडा ख़बरें फैलाकर दुनिया की सहानुभूति बटोरने की कोशिश की जा रही है। सोशल मीडिया पर ऐसे सैकड़ों वीडियो वायरल हैं जहाँ दोनों पक्षों की ओर से अपुष्ट दावे किए जा रहे हैं। मुख्य धारा के मीडिया में भी ऐसा प्रयास किए जाने के आरोप दोनों पक्षों की ओर से लगते रहे हैं। 

वैसे, यह कोई पहला युद्ध नहीं है जहाँ प्रोपेगेंडा फैलाए जाने के आरोप लग रहे हैं। पश्चिमी मीडिया पर युद्ध के दौरान ऐसे आरोप काफी गंभीर लगते रहे हैं। हाल ही में यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान भी प्रोपेगेंडा ख़बरें फैलाए जाने की ख़बरें आती रहीं और कहा गया कि यूक्रेन के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की गई। 
इससे पहले इराक युद्ध के समय बड़े पैमाने पर प्रोपेगेंडा ख़बरें फैलाई गईं। अमेरिका ने यह कहते हुए इराक पर हमला किया था कि इराक़ के पास सामूहिक विनाश के हथियार हैं और यह अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए ख़तरा है।

लेकिन ज़्यादातर देशों ने इसके ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई का समर्थन करने से इनकार कर दिया था। इसके बावजूद हमला किया गया और सद्दाम हुसैन की सरकार को गिरा दिया गया। 

दरअसल इसकी शुरुआत हुई थी 1990-1991 के खाड़ी युद्ध में, जब अमेरिका के नेतृत्व वाले उसके गठबंधन ने इराक़ी सेना को कुवैत छोड़ने के लिए मजबूर किया था। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इराक़ को सामूहिक विनाश के अपने सभी हथियारों को नष्ट करने का आदेश दिया था। 1998 में इराक़ ने संयुक्त राष्ट्र के हथियार निरीक्षकों के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया और इसके बाद अमेरिका और ब्रिटेन ने इराक़ पर हवाई हमले कर दिए।

सम्बंधित खबरें
सामूहिक विनाश के हथियार की परिभाषा में परमाणु, जैविक, रासायनिक हथियार के साथ लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें आती हैं। हमलों के बाद अभी तक एक भी सबूत नहीं मिले हैं जिससे कहा जाए कि इराक़ में इस तरह के हथियार थे। कहा तो यह जाता है कि सामूहिक विनाश के हथियारों के लिए हमला नहीं किया गया था, बल्कि वजह कुछ और थी। रिपोर्टों में कहा जाता है कि 11 सितंबर 2001 को न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और वाशिंगटन में पेंटागन पर अल-कायदा के हमलों के बाद से तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश प्रशासन ने इराक़ पर हमले की योजना बनानी शुरू कर दी थी।
दुनिया से और ख़बरें

लेकिन 90 के दशक में पूरा पश्चिमी मीडिया, टीवी से लेकर प्रिंट तक पर सामूहिक विनाश के हथियारों की कहानी भरी होती थी। इसका असर काफ़ी ज़्याता हुआ था। अमेरिकी लोगों पर मैरीलैंड विश्वविद्यालय के एक अध्ययन में पाया गया था-

  • मुख्यधारा के मीडिया दर्शकों में से 57 प्रतिशत का मानना था कि इराक ने अल-कायदा को पर्याप्त समर्थन दिया था, या 11 सितंबर के हमलों में सीधे तौर पर शामिल था (आक्रमण के बाद 48%)।
  • 59 प्रतिशत का मानना था कि सद्दाम हुसैन 11 सितंबर के हमलों में व्यक्तिगत रूप से शामिल थे।
  • 22 प्रतिशत का मानना था कि इराक में सामूहिक विनाश के हथियार पाए गए हैं। 
  • 21 प्रतिशत का मानना था कि 2003 के दौरान इराक में अमेरिकी सैनिकों के खिलाफ वास्तव में रासायनिक/जैव हथियारों का इस्तेमाल किया गया था।

इससे पहले प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान भी प्रोपेगेंडा का ख़ूब इस्तेमाल हुआ। हिटलर ने तो प्रोपेगेंडा फैलाने की सारी हदें पार कर दी थी। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान ब्रिटेन ने नाज़ी प्रोपेगेंडा से पार पाने के लिए सूचना मंत्रालय का सहारा लिया। हिटलर जैसी ताक़तों से लड़ने के लिए ब्रिटिश सूचना मंत्रालय ने कई हथकंडे अपनाए। इसके बाद से दुनिया भर के युद्धों में ऐसे हथकंडे अपनाए जाने लगातार जारी हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें