कहा जाता है कि युद्ध प्रोपेगेंडा से भी जीते जा सकते हैं। प्रथम विश्वयुद्ध हो या द्वितीय या फिर इराक वार या अन्य कोई भी युद्ध, प्रोपेगेंडा हर युद्ध में सामने आता रहा है। तो क्या अब हमास-इज़राइल के बीच लड़ी जा रही लड़ाई में प्रोपेगेंडा का इस्तेमाल हो रहा है? ऐसी कई ख़बरें आई हैं जिसमें सोशल मीडिया से लेकर मेनस्ट्रीम मीडिया तक में फेक न्यूज़ के माध्यम से प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश नज़र आई है। दोनों तरफ़ से ऐसा हुआ है। लेकिन इस प्रोपेगेंडा वार में अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का नाम आ गया है।
प्रोपेगेंडा से हमास-इज़राइल युद्ध जीतने की कोशिश? जानें बाइडेन चर्चा में क्यों
- दुनिया
- |
- 12 Oct, 2023
हमास-इज़राइल युद्ध में रॉकेट हमले तो अपनी जगह है, क्या प्रोपेगेंडा से अब युद्ध जीतने की कोशिश की जा रही है? आख़िर अपुष्ट वीडियो साझा किए जाने के मायने क्या हैं?

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कह दिया कि इज़राइल पर हमास का हमला सरासर दुष्ट कार्रवाई है और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह 'बच्चों के सिर काटते आतंकवादियों की तस्वीरें' देखेंगे। अब यदि अमेरिका का राष्ट्रपति ऐसा बयान देता है तो मानकर यह चलना चाहिए कि उन्होंने इसकी पुष्टि की होगी। बिना पुष्टि के ऐसे बयान का मतलब कुछ और ही निकलेगा।