loader

 ट्रेन दुर्घटना में हुई मौतों पर पीएम ने जताया शोक, नीतीश ने दिया 4 लाख मुआवजा

बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद 4 लोगों की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। 
पीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण लोगों की मृत्यु से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी  संवेदनाएं हैं। लिखा है कि मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारी सभी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। 
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4 - 4  लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जाने वाली नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस की बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई दुर्घटना में 04 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। 
उन्होंने लिखा है कि मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति दें। उन्होंने घोषणा कि है मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। साथ ही घायल सभी यात्रियों का राज्य सरकार अपनी तरफ से इलाज कराएगी।  यात्रियों को हर तरह की सहायता मुहैया कराई जाएगी। 
ताजा ख़बरें

असम के सीएम ने कहा हम स्थिति पर नजर रखे हैं

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि मुझे आनंद विहार से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 12506 के पटरी से उतरने की खबर मिली है। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और स्थानीय अधिकारियों और अन्य एजेंसियों के साथ संपर्क स्थापित कर रहे हैं। 
वहीं असम के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि वह रघुनाथपुर में ट्रेन संख्या 12506 के दुर्भाग्यपूर्ण पटरी से उतरने की घटना पर बारीकी से नजर रख रहा है। 
इस ट्रेन में बड़ी संख्या में असम के यात्री सवार थे। यात्रियों को एक दूसरी ट्रेन भेज कर रघुनाथपुर से निकाला गया है। 
बिहार से और खबरें

रेलवे ने की हादसे की जांच की घोषणा 

इस हादसे के बाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने कहा है कि अभी तक 4 मौत की पुष्टि हुई है। हमारा बचाव कार्य चल रहा है। हादसे में 21 बोगियां पटरी से उतरी हैं। हम इसकी गहन जांच करेंगे। ट्रेक के बहाली का कार्य चल रहा है। 
वहीं नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के  सीपीआरओ सब्यसाची डे ने कहा है कि गुरुवार को कहा है कि बचाव अभियान पूरा हो गया है। घटनास्थल से सभी यात्रियों को रेस्क्यू किया जा चुका है।  
उन्होंने कहा कि हादसे में 4 लोगों के हताहत होने की सूचना है। इस हादसे की जांच शुरु कर दी गई है। जो लाइनें अभी बंद हैं, उन्हें बहाल करने का काम चल रहा है। 
सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, इस मामले की जांच होनी चाहिए

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के बक्सर के पास दुर्घटनाग्रस्त होने पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा है कि ओडिशा में तीन ट्रेनों की भिड़ंत हुई थी जिसमें 300 से अधिक लोगों की जानें गईं, अब फिर से ट्रेन बेपटरी हुई हैं।

इस मामले की जांच होनी चाहिए। अब तक हमें यह नहीं पता है कि ओडिशा ट्रेन हादसा किन कारणों से हुआ। एक ओर हम रोज वंदे भारत एक्सप्रेस को लॉन्च कर रहे हैं और दूसरी ओर हम सुरक्षा को दरकिनार कर रहे हैं। 

वहीं नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर लोक जनशक्ति पार्टी(राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, ये घटना बेहद दुखद है। आशा करता हूं कि रेलवे प्रशासन जल्द से जल्द इस मामले की जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई करेगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटना से बचा जा सके। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें