चीन के बाद 114 देशों में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस ( कोविड-19 ) ने अपने उद्गम को लेकर दुनिया भर के सामरिक हलकों में गहन बहस छेड़ दी है। क्या यह कृत्रिम तौर से पैदा किया गया या यह प्राकृतिक तौर से पैदा हुआ?