आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने का दावा करने वाले भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान नई रणनीति बना रहा है। पाकिस्तान मुसलिम राष्ट्रों के बीच और जनतांत्रिक दुनिया में भारत को अलग-थलग करने में जुट गया है। आये दिन भारतीय विदेश मंत्रालय को अमेरिकी या ब्रिटिश क़ानून निर्माताओं या फिर मुसलिम देशों के भारत विरोधी कड़े बयानों का जवाब और स्पष्टीकरण देना पड़ रहा है।
मुसलिम राष्ट्रों के बीच भारत को अलग-थलग करने में जुटा पाकिस्तान
- विचार
- |
- |
- 8 Mar, 2020

मुसलिम दुनिया में अपने साथी देशों को भारत विरोधी बयान देने के लिये उकसाने के बाद पाकिस्तान को अब विश्व रंगमंच पर भारत के ख़िलाफ़ माहौल बनाने का सुनहरा मौक़ा हाथ लग गया है।
मानवाधिकार संगठनों और मानवाधिकारों के पुरोधा देश, जो अब तक चीन के शिनच्यांग में मुसलिम अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद कर रहे थे, उनका ध्यान अब भारत की ओर खिंच गया है। अपने व्यक्तिगत आक्रामक कूटनीतिक क़दमों और दुनिया भर के प्रवासी भारतीयों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ब्रांड की चमक अब धूमिल होने लगी है।