आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने का दावा करने वाले भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान नई रणनीति बना रहा है। पाकिस्तान मुसलिम राष्ट्रों के बीच और जनतांत्रिक दुनिया में भारत को अलग-थलग करने में जुट गया है। आये दिन भारतीय विदेश मंत्रालय को अमेरिकी या ब्रिटिश क़ानून निर्माताओं या फिर मुसलिम देशों के भारत विरोधी कड़े बयानों का जवाब और स्पष्टीकरण देना पड़ रहा है।