श्रीलंका में एक जटिल सवाल का जवाब तलाशा जा रहा है कि श्रीलंका में अब आगे क्या रास्ता है। देश किस तरफ जाएगा, गोटाबाया राजपक्षे की जगह कौन लेगा, क्या रानिल विक्रमसिंघे को भी कुर्सी छोड़नी पड़ेगी? बहरहाल, रानिल विक्रमसिंघे लगातार फैसले ले रहे हैं।
बढ़ती कीमतों और भोजन और ईंधन की कमी पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद, राजपक्षे ने घोषणा की थी कि वह 13 जुलाई को इस्तीफा दे देंगे, जिससे एक नए नेता का रास्ता खुलेगा जो देश को विनाशकारी आर्थिक संकट से बाहर निकालने के लिए तमाम कदम उठाएगा। लेकिन गोटाबाया हालात का सामना करने की बजाय विदेश भाग गए। अब रानिल विक्रमसिंघे कार्यवाहक राष्ट्रपति बन गए हैं। लेकिन प्रदर्शनकारी उन्हें भी स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं।