रूस के राष्ट्रपति पुति ने कहा है कि हम आंतरिक देशद्रोह से अपने देश की रक्षा करेंगे। हम यूक्रेन से संघर्षरत हैं और इस दौरान एवगेनी प्रिगोझिन (वैगनर चीफ) का तख्तापलट का प्रयास "पीठ में छुरा घोंपना" है।