रूस में जिस वैगनर ग्रुप पर तख्ता पलटने की कोशिश का आरोप लगा है, हाल ही में उस पर यूक्रेन में भी वहां के राष्ट्रपति जेलेंस्की की हत्या की कोशिश और यू्क्रेन की तख्ता पलट का आरोप लगा था। यानी वैगनर ग्रुप हाल तक पुतिन के लिए काम करता था। इस तरह की रिपोर्ट पश्चिमी मीडिया ने दी थी।