कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का सामना कर रहे चीन में घरों में ताले और लोहे की छड़ों से दरवाजों को बंद क्यों किया जा रहा है? कुछ वीडियो में तो कम से कम ऐसा करते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए कुछ वीडियो में अधिकारी लोहे की छड़ों से दरवाजों को बंद करते दिखते भी हैं। चीन में अब तक कोरोना पर नियंत्रण के पीछे एक वजह दुनिया के सबसे सख़्त लॉकडाउन को भी बताया जा रहा है, तो क्या ऐसी सख़्ती से चीन में कोरोना को फैलने से रोका जा रहा है? तो क्या वुहान में पिछले साल कोरोना को फैलने से रोकने में सफलता का राज यही है?