उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और डोनल्ड ट्रम्प के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति पद की बहस में सोशल मीडिया पर कमला हैरिस छाई रहीं। एक्स पर राजनीतिक विश्लेषकों और पत्रकारों ने दावा किया कि डेमोक्रेट ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी के ख़िलाफ़ बेहतर प्रदर्शन किया। ये तो रही सोशल मीडिया की बात, लेकिन अमेरिकन मीडिया इस डिबेट को किस रूप में देख रहा है?
ट्रम्प-कमला बहस में कौन जीता? जानें अमेरिकी मीडिया ने क्या कहा
- दुनिया
- |
- 11 Sep, 2024
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में काफ़ी अहम मानी जाने वाली राष्ट्रपति पद के उम्मीद्वारों के बीच बहस में आख़िर डोनल्ड ट्रंप भारी पड़े या कमला हैरिस? जानिए, मीडिया रिपोर्टों ने क्या कहा।

अमेरिकन मीडिया की प्रतिक्रिया से पहले यह जान लें कि आख़िर इस डिबेट की अहमियत कितनी है। डेमोक्रेट की ओर से कमला हैरिस के राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने से पहले जो बाइडन डोनल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ घोषित प्रत्याशी थे। तब दोनों प्रत्याशियों के बीच डिबेट हुई तो जो बाइडेन को काफी पीछे बताया गया। आम तौर पर माना जाता है कि जो इस डिबेट में आगे होता है उसका पलड़ा भारी हो जाता है। उस डिबेट के बाद जो बाइडन पर इतना दबाव पड़ा कि उनको राष्ट्रपति की रेस से हटना पड़ा। अब कमला हैरिस उस रेस में हैं।