अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह भारत और चीन के बीच मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने बुधवार को ट्वीट कर यह बात कही। ट्रंप का ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर लेकर तनातनी चल रही है।
ट्रंप : भारत और चीन के बीच मध्यस्थता के लिए तैयार
- दुनिया
- |
- 27 May, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह भारत और चीन के बीच मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने बुधवार को ट्वीट कर यह बात कही।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘हमने भारत और चीन, दोनों को बता दिया है कि अमेरिका दोनों के बीच मध्यस्थता करने के लिए तैयार है, इच्छुक भी है और सक्षम भी।’ हालांकि ट्वीट में उन्होंने यह नहीं बताया है कि उन्होंने चीन और भारत को मध्यस्थता करने के बारे में कब बताया है।