अमेरिका में हर सर्वे का अनुमान अलग-अलग नजर आ रहा है। लेकिन कांटे की टक्कर सभी बता रहे हैं। फाइव थर्टीएट के नवीनतम पोल ट्रैकर ने हैरिस को बहुत कम अंतर यानी 1 फीसदी से आगे दिखाया। ट्रम्प के 46.9 प्रतिशत के मुकाबले हैरिस का औसत 47.9 प्रतिशत है।तथाकथित ब्लू वॉल स्टेट्स या स्विंग स्टेट्स में, जो आमतौर पर डेमोक्रेट की ओर रहते आए हैं। वहां मुकाबला कड़ा है। जैसे ट्रम्प पेंसिल्वेनिया में हैरिस के 47.6 फीसदी समर्थन के मुकाबले 47.9 फीसदी का समर्थन लेकर थोड़ा आगे हैं, जबकि हैरिस मिशिगन और विस्कॉन्सिन में 1 फीसदी आगे हैं।
यूएस राष्ट्रपति चुनावः कल मतदान, ट्रम्प-हैरिस मुकाबले पर क्या कह रहे हैं ताजा सर्वे
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव मंगलवार 5 नवंबर को है। अलग अलग सर्वे अलग-अलग तरीके से डेटा को पेश कर रहे हैं। कुल मिलाकर दोनों प्रत्याशी मजबूत हैं। लेकिन ये सर्वे सिर्फ अनुमान है। कोई जरूरी नहीं कि नतीजा ऐसा ही आये। हालांकि अमेरिका में सर्वे अभी भी साफ सुथरे और ईमानदार माने जाते हैं। जानिए पूरी बातः
